निर्णय

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं निर्णय

मत्ती 26 : 66
66 देखो, तुम ने अभी यह निन्दा सुनी है! तुम क्या समझते हो? उन्होंने उत्तर दिया, यह वध होने के योग्य है।

मत्ती 27 : 26
26 इस पर उस ने बरअब्बा को उन के लिये छोड़ दिया, और यीशु को कोड़े लगवाकर सौंप दिया, कि क्रूस पर चढ़ाया जाए॥

मरकुस 15 : 15
15 तक पीलातुस ने भीड़ को प्रसन्न करने की इच्छा से, बरअब्बा को उन के लिये छोड़ दिया, और यीशु को कोड़े लगवाकर सौंप दिया, कि क्रूस पर चढ़ाया जाए।

लूका 23 : 24
24 सो पीलातुस ने आज्ञा दी, कि उन की बिनती के अनुसार किया जाए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *