ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं नाम
नीतिवचन 22 : 1
1 बड़े धन से अच्छा नाम अधिक चाहने योग्य है, और सोने चान्दी से औरों की प्रसन्नता उत्तम है।
उत्पत्ति 32 : 28
28 उसने कहा तेरा नाम अब याकूब नहीं, परन्तु इस्राएल होगा, क्योंकि तू परमेश्वर से और मनुष्यों से भी युद्ध कर के प्रबल हुआ है।
Leave a Reply