नमूएल

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं नमूएल

गिनती 26 : 9
9 और पल्लू का पुत्र नमूएल, दातान, और अबीराम थे। थे वही दातान और अबीराम हैं जो सभासद थे; और जिस समय कोरह की मण्डली ने यहोवा से झगड़ा किया था, उस समय उस मण्डली में मिलकर वे भी मूसा और हारून से झगड़े थे;

गिनती 26 : 12
12 शिमोन के पुत्र जिन से उनके कुल निकले वे ये थे; अर्थात नमूएल, जिस से नमूएलियों का कुल चला; और यामीन, जिस से यामीनियों का कुल चला; और याकीन जिससे याकीनियों का कुल चला;

1 इतिहास 4 : 24
24 शिमोन के पुत्र नमूएल, यामीन, यारीब, जेरह और शाऊल।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *