धर्मत्यागी

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं धर्मत्यागी

2 यूहन्ना 1 : 10 – 11
10 यदि कोई तुम्हारे पास आए, और यही शिक्षा न दे, उसे न तो घर मे आने दो, और न नमस्कार करो।
11 क्योंकि जो कोई ऐसे जन को नमस्कार करता है, वह उस के बुरे कामों में साझी होता है॥

1 कुरिन्थियों 5 : 11
11 मेरा कहना यह है; कि यदि कोई भाई कहला कर, व्यभिचारी, या लोभी, या मूर्तिपूजक, या गाली देने वाला, या पियक्कड़, या अन्धेर करने वाला हो, तो उस की संगति मत करना; वरन ऐसे मनुष्य के साथ खाना भी न खाना।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *