दाई का काम

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं दाई का काम

उत्पत्ति 35 : 17
17 जब उसको बड़ी बड़ी पीड़ा उठती थी तब धाय ने उससे कहा, मत डर; अब की भी तेरे बेटा ही होगा।

निर्गमन 1 : 21
21 और धाइयां इसलिये कि वे परमेश्वर का भय मानती थीं उसने उनके घर बसाए।

यहेजकेल 16 : 4
4 और तेरा जन्म ऐसे हुआ कि जिस दिन तू जन्मी, उस दिन न तेरा नाल काटा गया, न तू शुद्ध होने के लिये धोई गई, न तेरे कुछ लोन मला गया और न तू कुछ कपड़ों में लपेटी गई।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *