ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं त्रोआस
प्रेरितों के काम 16 : 8
8 सो मूसिया से होकर वे त्रोआस में आए।
प्रेरितों के काम 16 : 11
11 सो त्रोआस से जहाज खोलकर हम सीधे सुमात्राके और दूसरे दिन नियापुलिस में आए।
प्रेरितों के काम 20 : 6
6 और हम अखमीरी रोटी के दिनों के बाद फिलिप्पी से जहाज पर चढ़कर पांच दिन में त्रोआस में उन के पास पहुंचे, और सात दिन तक वहीं रहे॥
2 कुरिन्थियों 2 : 12
12 और जब मैं मसीह का सुसमाचार, सुनाने को त्रोआस में आया, और प्रभु ने मेरे लिये एक द्वार खोल दिया।
2 तीमुथियुस 4 : 13
13 जो बागा मैं त्रोआस में करपुस के यहां छोड़ आया हूं, जब तू आए, तो उसे और पुस्तकें विशेष करके चर्मपत्रों को लेते आना।
Leave a Reply