ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं तेरह
उत्पत्ति 11 : 32
32 जब तेरह दो सौ पांच वर्ष का हुआ, तब वह हारान देश में मर गया॥
यहोशू 24 : 2
2 तब यहोशू ने उन सब लोगों से कहा, इस्राएल का परमेश्वर यहोवा इस प्रकार कहता है, कि प्राचीन काल में इब्राहीम और नाहोर का पिता तेरह आदि, तुम्हारे पुरखा परात महानद के उस पार रहते हुए दूसरे देवताओं की उपासना करते थे।
लूका 3 : 34
34 और वह याकूब का, और वह इसहाक का, और वह इब्राहीम का, और वह तिरह का, और वह नाहोर का।
Leave a Reply