डींग

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं डींग

मत्ती 6 : 1
1 सावधान रहो! तुम मनुष्यों को दिखाने के लिये अपने धर्म के काम न करो, नहीं तो अपने स्वर्गीय पिता से कुछ भी फल न पाओगे।

नीतिवचन 25 : 14
14 जैसे बादल और पवन बिना दृष्टि निर्लाभ होते हैं, वैसे ही झूठ-मूठ दान देने वाले का बड़ाई मारना होता है॥

नीतिवचन 27 : 2
2 तेरी प्रशंसा और लोग करें तो करें, परन्तु तू आप न करना; दूसरा तूझे सराहे तो सराहे, परन्तु तू अपनी सराहना न करना।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *