ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं ज़ोराह
यहोशू 15 : 33
33 और नीचे के देश में ये हैं; अर्थात एशताओल सोरा, अशना,
यहोशू 19 : 41
41 और उनके भाग के सिवाने में सोरा, एशताओल, ईरशमेश,
न्यायियों 13 : 2
2 दानियों के कुल का सोरावासी मानोह नाम एक पुरूष था, जिसकी पत्नी के बांझ होने के कारण कोई पुत्र न था।
न्यायियों 13 : 25
25 और यहोवा का आत्मा सोरा और एशताओल के बीच महनदान में उसको उभारने लगा॥
न्यायियों 16 : 31
31 तब उसके भाई और उसके पिता के सारे घराने के लोग आए, और उसे उठा कर ले गए, और सोरा और एशताओल के मध्य अपने पिता मानोह की कबर में मिट्टी दी। उसने इस्राएल का न्याय बीस वर्ष तक किया था।
2 इतिहास 11 : 10
10 सोरा, अय्यालोन और हेब्रोन जो यहूदा और बिन्यामीन में हैं, दृढ़ किया।
नहेमायाह 11 : 29
29 एन्निम्मोन, सोरा, यर्मूत,
Leave a Reply