ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं ज़ाल्मोन
न्यायियों 9 : 48
48 तब वह अपने सब संगियों समेत सलमोन नाम पहाड़ पर चढ़ गया; और हाथ में कुल्हाड़ी ले पेड़ों में से एक डाली काटी, ओर उसे उठा कर अपने कन्धे पर रख ली। और अपने संग वालों से कहा कि जैसा तुम ने मुझे करते देखा वैसा ही तुम भी झटपट करो।
भजन संहिता 68 : 14
14 जब सर्वशक्तिमान ने उस में राजाओं को तित्तर बितर किया, तब मानो सल्मोन पर्वत पर हिम पड़ा॥
2 शमूएल 23 : 28
28 अहोही सल्मोन, नतोपाही महरै,
Leave a Reply