ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं चर्च को विभाजित करना
तीतुस 3 : 10 – 11
10 किसी पाखंडी को एक दो बार समझा बुझाकर उस से अलग रह।
11 यह जानकर कि ऐसा मनुष्य भटक गया है, और अपने आप को दोषी ठहराकर पाप करता रहता है॥
2 तीमुथियुस 4 : 3
3 क्योंकि ऐसा समय आएगा, कि लोग खरा उपदेश न सह सकेंगे पर कानों की खुजली के कारण अपनी अभिलाषाओं के अनुसार अपने लिये बहुतेरे उपदेशक बटोर लेंगे।
1 थिस्सलुनीकियों 5 : 13
13 और उन के काम के कारण प्रेम के साथ उन को बहुत ही आदर के योग्य समझो: आपस में मेल-मिलाप से रहो।
Leave a Reply