ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं Gethsemane
मत्ती 26 : 50
50 यीशु ने उस से कहा; हे मित्र, जिस काम के लिये तू आया है, उसे कर ले। तब उन्होंने पास आकर यीशु पर हाथ डाले, और उसे पकड़ लिया।
मरकुस 14 : 46
46 तब उन्होंने उस पर हाथ डालकर उसे पकड़ लिया।
लूका 22 : 49
49 उसके साथियों ने जब देखा कि क्या होनेवाला है, कहा; हे प्रभु, क्या हम तलवार चलाएं?
यूहन्ना 18 : 2
2 और उसका पकड़वाने वाला यहूदा भी वह जगह जानता था, क्योंकि यीशु अपने चेलों के साथ वहां जाया करता था।
Leave a Reply