ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं अहिआ
1 शमूएल 14 : 3
3 और एली जो शीलो में यहोवा का याजक था, उसके पुत्र पिनहास का पोता, और ईकाबोद के भाई, अहीतूब का पुत्र अहिय्याह भी एपोद पहिने हुए संग था। परन्तु उन लोगों को मालूम न था कि योनातान चला गया है।
1 शमूएल 14 : 18
18 तब शाऊल ने अहिय्याह से कहा, परमेश्वर का सन्दूक इधर ला। उस समय तो परमेश्वर का सन्दूक इस्राएलियों के साथ था।
1 राजा 4 : 3
3 अहीलूद का पुत्र यहोशापात, इतिहास का लेखक था।
1 इतिहास 8 : 7
7 और नामान, अहिय्याह और गेरा ( इन्हें भी बन्धुआ कर के मानहत को ले गए थे ), और उसने उज्जा और अहिलूद को जन्म दिया।
Leave a Reply