इसके बारे में बाइबल क्या कहता है अरौना – बाइबल की सभी आयतें अरौना

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं अरौना

2 शमूएल 24 : 24
24 राजा ने अरौना से कहा, ऐसा नहीं, मैं ये वस्तुएं तुझ से अवश्य दाम देकर लूंगा; मैं अपने परमेश्वर यहोवा को सेंतमेंत के होमबलि नहीं चढ़ाने का। सो दाऊद ने खलिहान और बैलों को चांदी के पचास शेकेल में मोल लिया।

1 इतिहास 21 : 25
25 तब दाऊद ने उस स्थान के लिये ओर्नान को छ: सौ शेकेल सोना तौल कर दिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *