ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं अय्यालोन
यहोशू 19 : 42
42 शालब्बीन, अय्यालोन, यितला,
यहोशू 21 : 24
24 अय्यालोन, और गत्रिम्मोन; ये चार नगर दिए गए।
1 शमूएल 14 : 31
31 उस दिन वे मिकमाश से ले कर अय्यालोन तक पलिश्तियों को मारते गए; और लोग बहुत ही थक गए।
1 इतिहास 6 : 69
69 अय्यालोन और गत्रिम्मोन।
न्यायियों 1 : 35
35 इसलिये एमोरी हेरेस नाम पहाड़, अय्यलोन और शालबीम में बसे ही रहे, तौभी यूसुफ का घराना यहां तक प्रबल हो गया कि वे उनके वश में हो गए।
न्यायियों 12 : 12
12 तब एलोन जबूलूनी मर गया, और उसको जबूलून के देश के अय्यालोन में मिट्टी दी गई॥
2 इतिहास 28 : 18
18 और पलिश्तयों ने नीचे के देश और यहूदा के दक्खिन देश के नगरों पर चढ़ाई कर के, बेतशेमेश, अय्यालोन और गदेरोत को, और अपने अपने गांवों समेत सोको, तिम्ना, और गिमजो को ले लिया; और उन में रहने लगे थे।
2 इतिहास 11 : 10
10 सोरा, अय्यालोन और हेब्रोन जो यहूदा और बिन्यामीन में हैं, दृढ़ किया।
यहोशू 10 : 12
12 और उस समय, अर्थात जिस दिन यहोवा ने एमोरियों को इस्राएलियों के वश में कर दिया, उस दिन यहोशू ने यहोवा से इस्राएलियों के देखते इस प्रकार कहा, हे सूर्य, तू गिबोन पर, और हे चन्द्रमा, तू अय्यालोन की तराई के ऊपर थमा रह॥
Leave a Reply