ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं अम्मीहूद
1 इतिहास 7 : 26
26 लादान का अम्मीहूद, अम्मीहूद का एलीशामा।
गिनती 1 : 10
10 यूसुफवंशियों में से ये हैं, अर्थात एर्पैम के गोत्र में से अम्मीहूद का पुत्र एलीशामा, ओर मनश्शे के गोत्र में से पदासूर का पुत्र गम्लीएल;
गिनती 2 : 18
18 पच्छिम अलंग पर एप्रैम की छावनी के झण्डे के लोग अपने अपने दलों के अनुसार रहें, और उनका प्रधान अम्मीहूद का पुत्र एलीशामा होगा,
गिनती 34 : 20
20 शिमोनगोत्री अम्मीहूद का पुत्र शमुएल,
गिनती 34 : 28
28 और नप्तालियों के गोत्र का प्रधान अम्मीहूद का पुत्र पदहेल।
2 शमूएल 13 : 37
37 अबशालोम तो भागकर गशूर के राजा अम्मीहूर के पुत्र तल्मै के पास गया। और दाऊद अपने पुत्र के लिये दिन दिन विलाप करता रहा।
1 इतिहास 9 : 4
4 अर्थात यहूदा के पुत्र पेरेस के वंश में से अम्मीहूद का पुत्र ऊतै, जो ओम्री का पुत्र, और इम्री का पोता, और बानी का परपोता था।
Leave a Reply