इसके बारे में बाइबल क्या कहता है अब्बा – बाइबल की सभी आयतें अब्बा

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं अब्बा

मरकुस 14 : 36
36 और कहा, हे अब्बा, हे पिता, तुझ से सब कुछ हो सकता है; इस कटोरे को मेरे पास से हटा ले: तौभी जैसा मैं चाहता हूं वैसा नहीं, पर जो तू चाहता है वही हो।

रोमियो 8 : 15
15 क्योंकि तुम को दासत्व की आत्मा नहीं मिली, कि फिर भयभीत हो परन्तु लेपालकपन की आत्मा मिली है, जिस से हम हे अब्बा, हे पिता कह कर पुकारते हैं।

गलातियों 4 : 6
6 और तुम जो पुत्र हो, इसलिये परमेश्वर ने अपने पुत्र के आत्मा को, जो हे अब्बा, हे पिता कह कर पुकारता है, हमारे हृदय में भेजा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *