इसके बारे में बाइबल क्या कहता है अपुल्लोस – बाइबल की सभी आयतें अपुल्लोस

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं अपुल्लोस

प्रेरितों के काम 18 : 28
28 क्योंकि वह पवित्र शास्त्र से प्रमाण दे देकर, कि यीशु ही मसीह है; बड़ी प्रबलता से यहूदियों को सब के साम्हने निरूत्तर करता रहा॥

प्रेरितों के काम 19 : 1
1 और जब अपुल्लोस कुरिन्थुस में था, तो पौलुस ऊपर से सारे देश से होकर इफिसुस में आया, और कई चेलों को देख कर।

1 कुरिन्थियों 1 : 12
12 मेरा कहना यह है, कि तुम में से कोई तो अपने आप को पौलुस का, कोई अपुल्लोस का, कोई कैफा का, कोई मसीह का कहता है।

1 कुरिन्थियों 3 : 7
7 इसलिये न तो लगाने वाला कुछ है, और न सींचने वाला, परन्तु परमेश्वर जो बढ़ाने वाला है।

1 कुरिन्थियों 16 : 12
12 और भाई अपुल्लोस से मैं ने बहुत बिनती की है कि तुम्हारे पास भाइयों के साथ जाए; परन्तु उस ने इस समय जाने की कुछ भी इच्छा न की, परन्तु जब अवसर पाएगा, तब आ जाएगा।

तीतुस 3 : 13
13 जेनास व्यवस्थापक और अपुल्लोस को यत्न करके आगे पहुंचा दे, और देख, कि उन्हें किसी वस्तु की घटी न होने पाए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *