ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं अपमान और आत्म-पीड़ा
लैव्यवस्था 16 : 31
31 यह तुम्हारे लिये परमविश्राम का दिन ठहरे, और तुम उस दिन अपने अपने जीव को दु:ख देना; यह सदा की विधि है।
लैव्यवस्था 23 : 32
32 वह दिन तुम्हारे लिये परमविश्राम का हो, उस में तुम अपने अपने जीव को दु:ख देना; और उस महीने के नवें दिन की सांझ से ले कर दूसरी सांझ तक अपना विश्रामदिन माना करना॥
एज्रा 8 : 23
23 इसी विषय पर हम ने उपवास कर के अपने परमेश्वर से प्रार्थना की, और उसने हमारी सुनी।
Leave a Reply