ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं अपने बड़ों का सम्मान करना
1 तीमुथियुस 5 : 1 – 2
1 किसी बूढ़े को न डांट; पर उसे पिता जान कर समझा दे, और जवानों को भाई जान कर; बूढ़ी स्त्रियों को माता जान कर।
2 और जवान स्त्रियों को पूरी पवित्रता से बहिन जान कर, समझा दे।
इफिसियों 6 : 1
1 हे बालकों, प्रभु में अपने माता पिता के आज्ञाकारी बनो, क्योंकि यह उचित है।
Leave a Reply