ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं जबद्याह
1 इतिहास 8 : 15
15 जबद्याह, अराद, एदेर।
1 इतिहास 8 : 17
17 जबद्याह, मशुल्लाम, हिजकी, हेबर।
1 इतिहास 12 : 7
7 और गदोरवासी यरोहाम के पुत्र योएला और जबद्याह।
1 इतिहास 26 : 2
2 और मशेलेम्याह के पुत्र हुए, अर्थात उसका जेठा जकर्याह दूसरा यदीएल, तीसरा जवद्याह,
1 इतिहास 27 : 7
7 चौथे महीने के लिये चौथा सेनापति योआब का भाई असाहेल था, और उसके बाद उसका पुत्र जबद्याह था और उसके दल में चौबीस हजार थे।
2 इतिहास 17 : 8
8 और उनके साथ शमायाह, नतन्याह, जबद्याह, असाहेल, शमीरामोत, यहोनातान, अदोनिय्याह, तोबिय्याह और तोबदोनिय्याह, नाम लेवीय और उनके संग एलीशामा और यहोराम नामक याजक थे।
2 इतिहास 19 : 11
11 और देखो, यहोवा के विष्य के सब मुकद्दमों में तो अमर्याह महायाजक और राजा के विषय के सब मुकद्दमों में यहूदा के घराने का प्रधान इश्माएल का पुत्र जबद्याह तुम्हारे ऊपर अधिकारी है; और लेवीय तुम्हारे साम्हने सरदारों का काम करेंगे। इसलिये हियाव बान्ध कर काम करो और भले मनुष्य के साथ यहोवा रहेगा।
एज्रा 8 : 8
8 शपत्याह के वंश में से मीकाएल का पुत्र जबद्याह, जिसके संग अस्सी पुरुष थे।
एज्रा 10 : 20
20 और इम्मेर की सन्तान में से; हनानी और जबद्याह,
Leave a Reply