इसके बारे में बाइबल क्या कहता है घेरा – बाइबल की सभी आयतें घेरा

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं घेरा

यशायाह 40 : 22
22 यह वह है जो पृथ्वी के घेरे के ऊपर आकाशमण्डल पर विराजमान है; और पृथ्वी के रहने वाले टिड्डी के तुल्य है; जो आकाश को मलमल की नाईं फैलाता और ऐसा तान देता है जैसा रहने के लिये तम्बू ताना जाता है;

नीतिवचन 8 : 27
27 जब उस ने अकाश को स्थिर किया, तब मैं वहां थी, जब उस ने गहिरे सागर के ऊपर आकाशमण्डल ठहराया,

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *