इसके बारे में बाइबल क्या कहता है घाव, उपचार – बाइबल की सभी आयतें घाव, उपचार

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं घाव, उपचार

नीतिवचन 20 : 30
30 चोट लगने से जो घाव होते हैं, वह बुराई दूर करते हैं; और मार खाने से हृदय निर्मल हो जाता है॥

यशायाह 1 : 6
6 नख से सिर तक कहीं भी कुछ आरोग्यता नहीं, केवल चोट और कोड़े की मार के चिन्ह और सड़े हुए घाव हैं जो न दबाये गए, न बान्धे गए, न तेल लगा कर नरमाये गए हैं॥

लूका 10 : 34
34 और उसके पास आकर और उसके घावों पर तेल और दाखरस डालकर पट्टियां बान्धी, और अपनी सवारी पर चढ़ाकर सराय में ले गया, और उस की सेवा टहल की।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *