इसके बारे में बाइबल क्या कहता है गर्भवती होने – बाइबल की सभी आयतें गर्भवती होने

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं गर्भवती होने

यशायाह 49 : 15
15 क्या यह हो सकता है कि कोई माता अपने दूधपिउवे बच्चे को भूल जाए और अपने जन्माए हुए लड़के पर दया न करे? हां, वह तो भूल सकती है, परन्तु मैं तुझे नहीं भूल सकता।

यिर्मयाह 1 : 5
5 गर्भ में रचने से पहिले ही मैं ने तुझ पर चित्त लगाया, और उत्पन्न होने से पहिले ही मैं ने तुझे अभिषेक किया; मैं ने तुझे जातियों का भविष्यद्वक्ता ठहराया।

भजन संहिता 127 : 3
3 देखे, लड़के यहोवा के दिए हुए भाग हैं, गर्भ का फल उसकी ओर से प्रतिफल है।

निर्गमन 20 : 13
13 तू खून न करना॥

भजन संहिता 51 : 5
5 देख, मैं अधर्म के साथ उत्पन्न हुआ, और पाप के साथ अपनी माता के गर्भ में पड़ा॥

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *