इसके बारे में बाइबल क्या कहता है गमर्याह – बाइबल की सभी आयतें गमर्याह

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं गमर्याह

यिर्मयाह 36 : 12
12 और वह राजभवन के प्रधान की कोठरी में उतर गया, और क्या देखा कि वहां एलीशमा प्रधान और शमायाह का पुत्र दलायाह और अबबोर का पुत्र एलनातान और शापान का पुत्र गमर्याह और हनन्याह का पुत्र सिदकिय्याह और सब हाकिम बैठे हुए हैं।

यिर्मयाह 36 : 25
25 एलनातान, और दलायाह, और गमर्याह ने तो राजा से बिनती भी की थी कि पुस्तक को न जलाए, परन्तु उसने उनकी एक न सुनी।

यिर्मयाह 29 : 3
3 यह पत्री शापान के पुत्र एलासा और हिल्किय्याह के पुत्र गमर्याह के हाथ भेजी गई, जिन्हें यहूदा के राजा सिदकिय्याह ने बाबुल के राजा नबूकदनेस्सर के पास बाबुल को भेजा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *