इसके बारे में बाइबल क्या कहता है खजाने – बाइबल की सभी आयतें खजाने

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं खजाने

मत्ती 6 : 19 – 21
19 अपने लिये पृथ्वी पर धन इकट्ठा न करो; जहां कीड़ा और काई बिगाड़ते हैं, और जहां चोर सेंध लगाते और चुराते हैं।
20 परन्तु अपने लिये स्वर्ग में धन इकट्ठा करो, जहां न तो कीड़ा, और न काई बिगाड़ते हैं, और जहां चोर न सेंध लगाते और न चुराते हैं।
21 क्योंकि जहां तेरा धन है वहां तेरा मन भी लगा रहेगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *