ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं कॉस्मेटिक सर्जरी
नीतिवचन 31 : 30
30 शोभा तो झूठी और सुन्दरता व्यर्थ है, परन्तु जो स्त्री यहोवा का भय मानती है, उसकी प्रशंसा की जाएगी।
व्यवस्थाविवरण 22 : 5
5 कोई स्त्री पुरूष का पहिरावा न पहिने, और न कोई पुरूष स्त्री का पहिरावा पहिने; क्योंकि ऐसे कामों के सब करने वाले तेरे परमेश्वर यहोवा की दृष्टि में घृणित हैं॥
भजन संहिता 139 : 13
13 मेरे मन का स्वामी तो तू है; तू ने मुझे माता के गर्भ में रचा।
Leave a Reply