इसके बारे में बाइबल क्या कहता है कैसरिया – बाइबल की सभी आयतें कैसरिया

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं कैसरिया

प्रेरितों के काम 8 : 40
40 और फिलेप्पुस अशदोद में आ निकला, और जब तक कैसरिया में न पहुंचा, तब तक नगर नगर सुसमाचार सुनाता गया॥

प्रेरितों के काम 21 : 8
8 दूसरे दिन हम वहां से चलकर कैसरिया में आए, और फिलेप्पुस सुसमाचार प्रचारक के घर में जो सातों में से एक था, जाकर उसके यहां रहे।

प्रेरितों के काम 10 : 1
1 कैसरिया में कुरनेलियुस नाम ऐक मनुष्य था, जो इतालियानी नाम पलटन का सूबेदार था।

प्रेरितों के काम 10 : 24
24 दूसरे दिन वे कैसरिया में पहुंचे, और कुरनेलियुस अपने कुटुम्बियों और प्रिय मित्रों को इकट्ठे करके उन की बाट जोह रहा था।

प्रेरितों के काम 12 : 23
23 उसी झण प्रभु के एक स्वर्गदूत ने तुरन्त उसे मारा, क्योंकि उस ने परमेश्वर की महिमा नहीं की और वह कीड़े पड़ के मर गया॥

प्रेरितों के काम 23 : 24
24 और पौलुस की सवारी के लिये घोड़े तैयार रखो कि उसे फेलिक्स हाकिम के पास कुशल से पहुंचा दें।

प्रेरितों के काम 9 : 30
30 यह जानकर भाई उसे कैसरिया में ले आए, और तरसुस को भेज दिया॥

प्रेरितों के काम 23 : 35
35 और जब जान लिया कि किलकिया का है; तो उस से कहा; जब तेरे मुद्दई भी आएगें, तो मैं तेरा मुकद्दमा करूंगा: और उस ने उसे हेरोदेस के किले में, पहरे में रखने की आज्ञा दी॥

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *