इसके बारे में बाइबल क्या कहता है कैद में रखे गए जानवर – बाइबल की सभी आयतें कैद में रखे गए जानवर

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं कैद में रखे गए जानवर

उत्पत्ति 7 : 2 – 3
2 सब जाति के शुद्ध पशुओं में से तो तू सात सात, अर्थात नर और मादा लेना: पर जो पशु शुद्ध नहीं है, उन में से दो दो लेना, अर्थात नर और मादा:
3 और आकाश के पक्षियों में से भी, सात सात, अर्थात नर और मादा लेना: कि उनका वंश बचकर सारी पृथ्वी के ऊपर बना रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *