इसके बारे में बाइबल क्या कहता है कुदाल – बाइबल की सभी आयतें कुदाल

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं कुदाल

1 शमूएल 13 : 21
21 परन्तु उनके हंसुओं, फालों, खेती के त्रिशूलों, और कुल्हाडिय़ों की धारें, और पैनों की नोकें ठीक करने के लिये वे रेती रखते थे।

यशायाह 7 : 25
25 और जितने पहाड़ कुदाल से खोदे जाते हैं, उन सभों पर कटीले पेड़ों के डर के मारे कोई न जाएगा, वे गाये बैलों के चरने के, और भेड़ बकरियों के रौंदने के लिये होंगे॥

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *