ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं कीला
यहोशू 15 : 44
44 कीला, अकजीब और मारेशा; ये नौ नगर हैं, और इनके गांव भी हैं।
1 शमूएल 23 : 1
1 और दाऊद को यह समाचार मिला कि पलिश्ती लोग कीला नगर से युद्ध कर रहे हैं, और खलिहानों को लूट रहे हैं।
1 शमूएल 23 : 13
13 तब दाऊद और उसके जन जो कोई छ: सौ थे कीला से निकल गए, और इधर उधर जहां कहीं जा सके वहां गए। और जब शाऊल को यह बताया गया कि दाऊद कीला से निकला भाग है, तब उसने वहां जाने की मनसा छोड़ दी॥
नहेमायाह 3 : 18
18 उसके बाद उनके भाइयों समेत कीला के आधे जिले के हाकिम हेनादाद के पुत्र बव्वै ने मरम्मत की।
1 इतिहास 4 : 19
19 और होदिय्याह की स्त्री जो नहम की बहिन थी, उसके पुत्र कीला का पिता एक गेरेमी और एशतमो का पिता एक माकाई।
Leave a Reply