ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं कानून में न्यायनिर्णयन
नीतिवचन 17 : 14
14 झगड़े का आरम्भ बान्ध के छेद के समान है, झगड़ा बढ़ने से पहिले उस को छोड़ देना उचित है।
नीतिवचन 20 : 3
3 मुकद्दमे से हाथ उठाना, पुरूष की महिमा ठहरती है; परन्तु सब मूढ़ झगड़ने को तैयार होते हैं।
नीतिवचन 25 : 10
10 ऐसा न हो कि सुनने वाला तेरी भी निन्दा करे, और तेरा अपवाद बना रहे॥
Leave a Reply