इसके बारे में बाइबल क्या कहता है अचन – बाइबल की सभी आयतें अचन

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं अचन

यहोशू 22 : 20
20 देखो, जब जेरह के पुत्र आकान ने अर्पण की हुई वस्तु के विषय में विश्वासघात किया, तब क्या यहोवा का कोप इस्राएल की पूरी मण्डली पर न भड़का? और उस पुरूष के अधर्म का प्राणदण्ड अकेले उसी को न मिला॥

1 इतिहास 2 : 7
7 फिर कमीं का पुत्र: आकान जो अर्पण की हुई पस्तु के विषय में विश्वासघात कर के इस्राएलियों का कष्ट देने वाला हुआ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *