इसके बारे में बाइबल क्या कहता है कमीनों – बाइबल की सभी आयतें कमीनों

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं कमीनों

व्यवस्थाविवरण 23 : 2
2 कोई कुकर्म से जन्मा हुआ यहोवा की सभा में न आने पाए; किन्तु दस पीढ़ी तक उसके वंश का कोई यहोवा की सभा में न आने पाए॥

इब्रानियों 12 : 8
8 यदि वह ताड़ना जिस के भागी सब होते हैं, तुम्हारी नहीं हुई, तो तुम पुत्र नहीं, पर व्यभिचार की सन्तान ठहरे!

न्यायियों 11 : 1
1 यिप्तह नाम गिलादी बड़ा शूरवीर था, और वह वेश्या का बेटा था; और गिलाद से यिप्तह उत्पन्न हुआ था।

उत्पत्ति 19 : 36
36 इस प्रकार से लूत की दोनो बेटियां अपने पिता से गर्भवती हुई।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *