ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं ओबेद
रूत 4 : 22
22 और ओबेद से यिशै, और यिशै से दाऊद उत्पन्न हुआ॥
1 इतिहास 2 : 12
12 और बोअज से ओबेद और ओबेद से यिशै उत्पन्न हुआ।
मत्ती 1 : 5
5 और सलमोन और राहब से बोअज उत्पन्न हुआ। और बोअज और रूत से ओबेद उत्पन्न हुआ; और ओबेद से यिशै उत्पन्न हुआ।
लूका 3 : 32
32 और वह यिशै का, और वह ओबेद का, और वह बोअज का, और वह सलमोन का, और वह नहशोन का।
1 इतिहास 2 : 38
38 ओबेद से येहू, येहू से अजर्याह।
1 इतिहास 11 : 47
47 मोआबी यित्मा, एलीएल, ओबेद और मसोबाई यासीएल।
1 इतिहास 26 : 7
7 शमायाह के पुत्र ये थे, अर्थात ओती, रपाएल, ओबेद, एलजाबाद और उनके भाई एलीहू और समक्याह बलवान पुरुष थे।
2 इतिहास 23 : 1
1 सातवें वर्ष में यहोयादा ने हियाव बान्धकर यरोहाम के पुत्र अजर्याह, यहोहानान के पुत्र इश्माएल, ओबेद के पुत्र अजर्याह, अदायाह के पुत्र मासेयाह और जिक्री के पुत्र बलीशपात, इन शतपतियोंसे वाचा बान्धी।
Leave a Reply