ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं एशताओल
यहोशू 15 : 33
33 और नीचे के देश में ये हैं; अर्थात एशताओल सोरा, अशना,
यहोशू 19 : 41
41 और उनके भाग के सिवाने में सोरा, एशताओल, ईरशमेश,
न्यायियों 18 : 2
2 तब दानियों ने अपने सब कुल में से पांच शूरवीरों को सोरा और एशताओल से देश का भेद लेने और उस में देख भाल करने के लिये यह कहकर भेज दिया, कि जा कर देश में देख भाल करो। इसलिये वे एप्रैम के पहाड़ी देश में मीका के घर तक जा कर वहां टिक गए।
न्यायियों 18 : 8
8 तब वे सोरा और एश्ताओल को अपने भाइयों के पास गए, और उनके भाइयों ने उन से पूछा, तुम क्या समाचार ले आए हो?
न्यायियों 18 : 11
11 तब वहां से अर्थात सोरा और एशताओल से दानियों के कुल के छ: सौ पुरूषों ने युद्ध के हथियार बान्धकर प्रस्थान किया।
न्यायियों 13 : 25
25 और यहोवा का आत्मा सोरा और एशताओल के बीच महनदान में उसको उभारने लगा॥
न्यायियों 16 : 31
31 तब उसके भाई और उसके पिता के सारे घराने के लोग आए, और उसे उठा कर ले गए, और सोरा और एशताओल के मध्य अपने पिता मानोह की कबर में मिट्टी दी। उसने इस्राएल का न्याय बीस वर्ष तक किया था।
Leave a Reply