इसके बारे में बाइबल क्या कहता है एग्लोन – बाइबल की सभी आयतें एग्लोन

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं एग्लोन

यहोशू 10 : 23
23 उन्होंने ऐसा ही किया, और यरूशलेम, हेब्रोन, यर्मूत, लाकीश, और एग्लोन के उन पांचों राजओं को गुफा में से उसके पास निकाल ले आए।

यहोशू 10 : 35
35 और उसी दिन उन्होंने उसको ले लिया, और उसको तलवार से मारा; और उसी दिन जैसा उसने लाकीश के सब प्राणियों को सत्यानाश कर डाला था वैसा ही उसने एग्लोन से भी किया॥

यहोशू 15 : 39
39 लाकीश, बोस्कत, एग्लोन,

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *