ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं एक सैनिक होने के नाते
यूहन्ना 13 : 16
16 मैं तुम से सच सच कहता हूं, दास अपने स्वामी से बड़ा नहीं; और न भेजा हुआ अपने भेजने वाले से।
निर्गमन 21 : 24 – 25
24 और आंख की सन्ती आंख का, और दांत की सन्ती दांत का, और हाथ की सन्ती हाथ का, और पांव की सन्ती पांव का,
25 और दाग की सन्ती दाग का, और घाव की सन्ती घाव का, और मार की सन्ती मार का दण्ड हो॥
Leave a Reply