ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं एक दस्तावर औषधि
भजन संहिता 45 : 8
8 तेरे सारे वस्त्र, गन्धरस, अगर, और तेल से सुगन्धित हैं, तू हाथीदांत के मन्दिरों में तार वाले बाजों के कारण आनन्दित हुआ है।
नीतिवचन 7 : 17
17 मैं ने अपने बिछौने पर गन्घरस, अगर और दालचीनी छिड़की है।
श्रेष्ठगीत 4 : 14
14 जटामासी और केसर, लोबान के सब भांति के पेड़, मुश्क और दालचीनी, गन्धरस, अगर, आदि सब मुख्य मुख्य सुगन्ध द्रव्य होते हैं।
यूहन्ना 19 : 39
39 निकुदेमुस भी जो पहिले यीशु के पास रात को गया था पचास सेर के लगभग मिला हुआ गन्धरस और एलवा ले आया।
गिनती 24 : 6
6 वे तो नालों वा घाटियों की नाईं, और नदी के तट की वाटिकाओं के समान ऐसे फैले हुए हैं, जैसे कि यहोवा के लगाए हुए अगर के वृक्ष, और जल के निकट के देवदारू।
Leave a Reply