इसके बारे में बाइबल क्या कहता है उज्जा – बाइबल की सभी आयतें उज्जा

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं उज्जा

2 शमूएल 6 : 3
3 तब उन्होंने परमेश्वर का सन्दूक एक नई गाड़ी पर चढ़ाकर टीले पर रहने वाले अबीनादाब के घर से निकाला; और अबीनादाब के उज्जा और अहह्मो नाम दो पुत्र उस नई गाड़ी को हांकने लगे।

1 इतिहास 13 : 7
7 तब उन्होंने परमेश्वर का सन्दूक एक नई गाड़ी पर चढ़ा कर, अबीनादाब के घर से निकाला, और उज्जा और अह्यो उस गाड़ी को हांकने लगे।

2 शमूएल 6 : 8
8 तब दाऊद अप्रसन्न हुआ, इसलिये कि यहोवा उज्जा पर टूट पड़ा था; और उसने उस स्थान का नाम पेरेसुज्जा रखा, यह नाम आज के दिन तक वर्तमान है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *