इसके बारे में बाइबल क्या कहता है अंगीठी – बाइबल की सभी आयतें अंगीठी

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं अंगीठी

उत्पत्ति 4 : 22
22 और सिल्ला ने भी तूबल्कैन नाम एक पुत्र को जन्म दिया: वह पीतल और लोहे के सब धार वाले हथियारों का गढ़ने वाला हुआ: और तूबल्कैन की बहिन नामा थी।

2 तीमुथियुस 4 : 14
14 सिकन्दर ठठेरे ने मुझ से बहुत बुराइयां की हैं प्रभु उसे उसके कामों के अनुसार बदला देगा।

यिर्मयाह 36 : 24
24 परन्तु न कोई डरा और न किसी ने अपने कपड़े फाड़े, अर्थात न तो राजा ने और न उसके कर्मचारियों में से किसी ने ऐसा किया, जिन्होंने वे सब वचन सुने थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *