इसके बारे में बाइबल क्या कहता है ईर्ष्यालु महिलाएं – बाइबल की सभी आयतें ईर्ष्यालु महिलाएं

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं ईर्ष्यालु महिलाएं

उत्पत्ति 15 : 13 – 16
13 तब यहोवा ने अब्राम से कहा, यह निश्चय जान कि तेरे वंश पराए देश में परदेशी हो कर रहेंगे, और उसके देश के लोगों के दास हो जाएंगे; और वे उन को चार सौ वर्ष लों दु:ख देंगे;
14 फिर जिस देश के वे दास होंगे उसको मैं दण्ड दूंगा: और उसके पश्चात वे बड़ा धन वहां से ले कर निकल आएंगे।
15 तू तो अपने पितरों में कुशल के साथ मिल जाएगा; तुझे पूरे बुढ़ापे में मिट्टी दी जाएगी।
16 पर वे चौथी पीढ़ी में यहां फिर आएंगे: क्योंकि अब तक एमोरियों का अधर्म पूरा नहीं हुआ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *